Let us tell you about your culture about Aarti, Chalisa, tourist site, temple, knowledge of planets, social, science, rituals, religion etc. Author: - Ravi Bakoliya

Breaking

Friday, September 7, 2018

Episode 1 Kota Rajasthan


कोटा:-

कोटा राजस्थान का एक प्रमुख औद्योगिक एवं शैक्षणिक शहर है। यह चम्बल नदी के पास बसा हुआ है।
(Kota)

कोटा राजधानी जयपुर से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर है। कोटा शहर में पहुचने के लिए सड़क मार्ग तथा रेल मार्ग हैं। यह नगर जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर स्थित है।  जहां औद्योगीकरण बड़े पैमाने पर हुआ है। वहाँ कोटा शिक्षा नगरी के नाम से संपूर्ण भारतवर्ष भर में अपनी अनोखी छाप छोड़ता दिखाई देता हैं। कोटा अनेक किलों, महलों, संग्रहालयों, मंदिरों और बगीचों के लिए लोकप्रिय है।



यह शहर नवीनता और प्राचीनता का अनूठा मिश्रण है। जहां एक तरफ शहर के स्मारक प्राचीनता का बोध कराते हैं वहीं चंबल नदी पर बना हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लान्ट, न्यूक्लियर पावर प्लान्ट, डी सीएम और मल्टी मेटल आधुनिकता का एहसास कराता है।
( Kota Thermal Power Station )

कोटा की विशेष सूती वस्त्र व कोटा डोरीया साड़ियां, कोटा स्टोन, कचोरी के लिए प्रसिद्ध हैं। कोटा को शिक्षा नगरी के नाम से भी जाना जाता हे।

No comments:

Post a Comment