Let us tell you about your culture about Aarti, Chalisa, tourist site, temple, knowledge of planets, social, science, rituals, religion etc. Author: - Ravi Bakoliya

Breaking

Thursday, September 20, 2018

Shree Laxmi ji ki Aarti in Hindi Hindu God

    
                ।।लक्ष्मीजी की आरती।।


ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता....

उमा ,रमा,ब्रम्हाणी, तुम जग की माता ।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता....

दुर्गारुप निरंजन, सुख संपत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि सिद्धी धन पाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता....

तुम ही पाताल निवासनी, तुम ही शुभदाता ।
कर्मप्रभाव प्रकाशनी, भवनिधि की त्राता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता....

जिस घर तुम रहती हो, ताँहि में हैं सद् गुण आता ।
सब सभंव हो जाता, मन नहीं घबराता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता....

तुम बिन यज्ञ ना होता, वस्त्र न कोई पाता ।
खान पान का वैभव, सब तुमसे आता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता....

शुभ गुण मंदिर सुंदर क्षीरनिधि जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन ,कोई नहीं पाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता....

महालक्ष्मी जी की आरती ,जो कोई नर गाता ।
उँर आंनद समाा,पाप उतर जाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता...

                  ।।समाप्त।।

No comments:

Post a Comment