गोधवरी धाम ( Godhavari Dham )
गोधवरी धाम चम्बल नदी के किनारे में बना प्रसिद्ध मंदिर हैं।
यहाँ हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा की जाती हैं
Godhavari Dham |
मगंलवार तथा शनिवार के दिन यहाँ विशष पूजा-पाठ किये जाते हैं। तथा मगंलवार ,शनिवार की रात्रि 12 बजे यहाँ विशेष आरती तथा भजन संध्या होती हैं। गोधवरी धाम में भगवान श्री राम,लक्षमण व सीता सहित राम मंदिर हैं जो हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बना हुआ हैं।
गेपरनाथ ( Gaparnath )
यह मंदिर कोटा से 25 किलोमीटर दूर स्थित शिव मंदिर हैं।
( Gaparnath ) |
बरौली मंदिर ( Balori Mandir )
बरौली मंदिर परिसर भारत के राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाता शहर के बरौली गांव में स्थित है।
(Baroli Mandir) |
हालांकि बरौली मंदिरों का इतिहास बहुत स्पष्ट नहीं है, वे 10 वीं -11 वीं सदी में गुर्जरा-प्रतिहार साम्राज्य के दौरान बनाए गए हैं। वे राजस्थान के सबसे शुरुआती मंदिर परिसरों में से एक हैं। बरोली मंदिर परिसर से भगवान नटराज की नक्काशीदार पत्थर की छवि थी जो चोरी हो गई थी
No comments:
Post a Comment