अनमोल वचन
1
मेहनत सीढियों की तरह
होती हैं
और
भाग्य लिफ्ट की तरह .....
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो
सकती हैं
लेकिन .....
सीढियाँ हमेशा उँचाई की
तरफ ले जाती हैं।
2
दो चीजों को कभी व्यर्थ
नहीं जाने देना चाहिए.....
अन्न के कण को
'और'
आनंद के क्षण को
3
हँसता हुआ मन
और हँसता हुआ
चेहरा यही सच्ची संपति है
इस पर आयकर विभाग की रेड कभी नहीं पड़ती ।।
4
किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा
आप बड़े है फिर भी निचे बैठते है
बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया
नीचे बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहीं है।
5
अच्छा दिखने के लिये मत जिओ
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ
जो झुक सकता है वह सारी
दुनिया को झुका सकता है
अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये
तो बुरी आदत समय बदल देती है
6
चलते रहने से ही सफलता है,
रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है
अच्छी सोच, अच्छी भावना,
अच्छा विचार मन को हल्का करता है
7
मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है
और कोई निखर जाता है।
8
नफरतों में क्या रखा हैं
मोहब्बत से जीना सीखो
क्योकि
ये दुनियाँ न तो हमारा घर है
और
न ही आप का ठिकाना
याद रहे
दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती हैं ,
जिन्दगी में नहीं
9
मानव कितने भी प्रयत्न कर ले
अंधेरे में छाया बुढ़ापे में काया और
अंत समय मे माया किसी का साथ नहीं देती
10
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है
जहां अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है
11
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।
12
पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे।
इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति न दें।
13
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो आवश्यक है।
अच्छे दिल से कई रिस्ते बनेगे और अच्छे स्वभाव से वो
जीवन भर टिकेगे!
14
लोग अफ़सोस से कहते है की कोई किसी का नहीं
लेकिन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए
परखो तो कोई अपना नही समझो तो कोई पराया नहीं
15
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा तु कल की फिकर में
अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर।
16
हंस मरते हुए भी गाता है और
मोर नाचते हुए भी रोता है.
ये जिंदगी का फंडा है
दुखो वाली रात नींद नहीं आती
" और " खुशी वाली रात कौन सोता है
17
अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से कहीं अच्छा है कि क्षमा मांगकर उस रिश्ते को निभाया जाए।
केवल रोजी-रोटी कमाना ही हुनर की बात नही है।
बल्कि परिवार के साथ हँसी- ख़ुशी रोटी खाना भी बहुत बड़ा हुनर है।।
श्रीकृष्ण भगवान कहते हैं :-
कभी किसी के चहरे को मत देखो बल्कि उसके मन को देखो, क्योंकि...अगर सफेद रंग में वफा होती तो नमक जख्मों की दवा होती
18
"दूसरों को समझना बुद्धिमानी है,
खुद को समझना असली ज्ञान है।
दूसरों को काबू करना बल है
और खुद को काबू करना वास्तविक शक्ति है।
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया और जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया।
19
भाग्य बारिश का पानी है और परिश्रम कुंए का जल बारिश में नहाना आसान तो है लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते...!!
इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी
चीजे आसानी से मिल जाती है,
किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते है
कर्म ही असली भाग्य है
1
मेहनत सीढियों की तरह
होती हैं
और
भाग्य लिफ्ट की तरह .....
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो
सकती हैं
लेकिन .....
सीढियाँ हमेशा उँचाई की
तरफ ले जाती हैं।
2
दो चीजों को कभी व्यर्थ
नहीं जाने देना चाहिए.....
अन्न के कण को
'और'
आनंद के क्षण को
3
हँसता हुआ मन
और हँसता हुआ
चेहरा यही सच्ची संपति है
इस पर आयकर विभाग की रेड कभी नहीं पड़ती ।।
4
किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा
आप बड़े है फिर भी निचे बैठते है
बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया
नीचे बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहीं है।
5
अच्छा दिखने के लिये मत जिओ
बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ
जो झुक सकता है वह सारी
दुनिया को झुका सकता है
अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये
तो बुरी आदत समय बदल देती है
6
चलते रहने से ही सफलता है,
रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है
अच्छी सोच, अच्छी भावना,
अच्छा विचार मन को हल्का करता है
7
मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है
और कोई निखर जाता है।
8
नफरतों में क्या रखा हैं
मोहब्बत से जीना सीखो
क्योकि
ये दुनियाँ न तो हमारा घर है
और
न ही आप का ठिकाना
याद रहे
दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती हैं ,
जिन्दगी में नहीं
9
मानव कितने भी प्रयत्न कर ले
अंधेरे में छाया बुढ़ापे में काया और
अंत समय मे माया किसी का साथ नहीं देती
10
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है
जहां अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है
11
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।
12
पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे।
इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति न दें।
13
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो आवश्यक है।
अच्छे दिल से कई रिस्ते बनेगे और अच्छे स्वभाव से वो
जीवन भर टिकेगे!
14
लोग अफ़सोस से कहते है की कोई किसी का नहीं
लेकिन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए
परखो तो कोई अपना नही समझो तो कोई पराया नहीं
15
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर
जो होगा वो होकर रहेगा तु कल की फिकर में
अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर।
16
हंस मरते हुए भी गाता है और
मोर नाचते हुए भी रोता है.
ये जिंदगी का फंडा है
दुखो वाली रात नींद नहीं आती
" और " खुशी वाली रात कौन सोता है
17
अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से कहीं अच्छा है कि क्षमा मांगकर उस रिश्ते को निभाया जाए।
केवल रोजी-रोटी कमाना ही हुनर की बात नही है।
बल्कि परिवार के साथ हँसी- ख़ुशी रोटी खाना भी बहुत बड़ा हुनर है।।
श्रीकृष्ण भगवान कहते हैं :-
कभी किसी के चहरे को मत देखो बल्कि उसके मन को देखो, क्योंकि...अगर सफेद रंग में वफा होती तो नमक जख्मों की दवा होती
18
"दूसरों को समझना बुद्धिमानी है,
खुद को समझना असली ज्ञान है।
दूसरों को काबू करना बल है
और खुद को काबू करना वास्तविक शक्ति है।
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की वो हार गया और जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया।
19
भाग्य बारिश का पानी है और परिश्रम कुंए का जल बारिश में नहाना आसान तो है लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते...!!
इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी
चीजे आसानी से मिल जाती है,
किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते है
कर्म ही असली भाग्य है
No comments:
Post a Comment